
नागपूर : कुछ दिन से टिव्ही डिबेट तथा सोशल मीडिया पर विवादित बयान तथा भडकावु पोस्ट डालकर देश का माहौल अशांती करने का काम कुछ असामाजिक तत्व द्वारा जारी है. ऐसे घटना से हाल ही मे नागपूर के कामठी परीसर मे माहौल तणावपूर्ण निर्माण हो गया था. जिसे नागपूर पोलीस कमीश्नर अमितेश कुमार तथा अन्य पोलीस अधिकारी द्वारा माहौल शांत किया गया. इस प्रकार घटना दुबारा ना हो इसलिए पुलीस प्रशासन द्वारा सभी थानेदार को शांतता कमेटी की बैठक बुलाने का आदेश क्राईम मिटींग द्वारा दिया गया.
पुलीस प्रशासन द्वारा मिले आदेश का पालन करते हुए पारडी थाने मे थानेदार मनोहर जी कोटनाके के मार्गदर्शन मे शांतता कमेटी की बैठक बुलाकर इस प्रकार की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलीस प्रशासन को सहकार्य करने की अपील थानेदार मनोहर जी कोटनाके द्वारा की गई.
इस बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डु रहांगडाले, कापसी (खुर्द) ग्रामपंचायत सरपंच सुरज पाटील, उपसरपंच अक्षय रामटेके, सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी मोटघरे, प्रमोद पटले, कृष्णा चावके, मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी, पारडी थाने के दादाराव कारमोरे एवं शांतता कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे!