
यशवंत (गुड्डु) रहांगडाले के नेतृत्व मे नासुप्र सभापती को सौपा ज्ञापन
नागपूर : अनधिकृत अभिन्यास को नियमित करने की अवधी बढाने की मांग को लेकर आज नागपुर सुधार प्रन्यास के ट्रस्टी श्री संदीप इटकेलवार ईनकी प्रमुख उपस्थिति में शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख यशवंत गुड्डू रहांगडाले इनके नेतृत्व में नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापती श्री.मनोज सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन मे सभापती को बताया गया की, गुंठेवारी लेआऊट के भूखंड धारकों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए नागपुर शहर के अनधिकृत अभिन्यास को नियमित करने के लिए नागपुर सुधार प्रन्यास की ऑनलाइन तरीके से ३००० रुपये एंव ईमारत के नक्शे जमा वाले निवेदन स्वीकार करने की तारीख बढाई जाए, ताकी लोगों को उनके प्लॉट के डिमांडनोट,और आर.एल.लेटर मिल सके, आज दो साल से लोगों को उनके प्लॉट के डिमांडनोट और आर.एल.लेटर न मिलने से उन्हें मकान बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता हैं, क्युकी ऊनके ईमारत के नक्शे मंजूर नहीं हो पाते, यह प्रश्न सभापती के सामने पुरजोर तरीके से रखे गए जिसपर सभापती श्री मनोज सूर्यवंशी द्वारा ३ महीने तारीख बढाने का आश्वासन दिया.
निवेदन देते वक्त उपविभाग प्रमुख अमोल हुड, प्रवीण डिकोंडवार,कृष्णा चावके, नितिन साल्वे, लखन राजाई आदी शिवसैनिक उपस्थित थे।