
धम्मकिर्ती बुद्धविहार मे बुद्धधातू प्रतिष्ठापना दिन हुवा संपन्
जिल्हा प्रतिनिधी-सुनिल हिंगणकर
चंद्रपूर:-दिनांक 29 नोव्हेंबर को धम्मकिर्ती बुद्धविहार ( पगोडा )नगिनाबाग वार्ड क्र. 1 मे बुद्धधातू प्रतिष्ठापना की गई. इस समय बौद्धभिक्षू भी उपस्थित थे.. इस वक्त रँली भी निकाली गइ, इस रँली की सुरूवात दिक्षाभुमी.. रामनगर से होते हुवे धम्मकिर्ती बुद्धविहार मे आ पाहुची.
इस रँली को सुखरूप पोहोचानेमे गगन मलिक फौडेशन चंद्पुर के संचालक अमित वाघमारे सर, बाळू रामटेके सर के नेतृत्व मे राज कांबळे, दीक्षान्त पठाडे, dhawal, संस्कृती moon, grishma, sapna urade, दिक्षा थुल और सभी सदस्य ने तन मन धन से सहकार्य किया… रँली मे शहर के सभी उपासक और उपासीका शामील हुवे थे.. रँली करीबन दुपेर 12 बजे के करीब निकली थी. इस समय तेज धुप रँली मे मौजुद लोगो सता रही थी.
इसी समस्या कि दखल लेते हुवे गगन मलिक फौडेशन के सदस्य राज वाळके, और उनके साथी पंकज सुखदेवे, सुशील सुर्यवंशी, शुभम भगत… इनोेने धम्म दानम! सब्ब दानम!
बुद्ध अवशेष धातु के स्तपित दिन के उपलक्ष पर भिखुओ को ड्राईफूड और रैली से जाने वाले धम्म अनुयायियों को पानी देने की धम्मासेवा दी।और इसि कार्य को देखकर गगन मलिक फौडेशन के इस कार्य कि चंद्रपुर शहर मे सरहाना कि जा रही है.