
नागपुर :- उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक अत्याचार और उसकी हत्या को लेकर नागपुर के वर्धमान नगर स्थित राजे शिवाजी चौक,हिवरी नगर पर पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दि गई साथ ही हाथ में विविध नारो से लिखीत फलक पकडकर उत्तरप्रदेश सरकार का निषेध किया गया!
कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर किया गया युवाओं ने पीड़िता के चित्र पर पुष्प व कैंडिल जला कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी। सभी उपस्थित युवाओं ने कहा कि यूपी के हाथरस में एक दलित युवती के साथ दोषियों ने सामूहिक अत्याचार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी यूपी पुलिस ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया और परिजनों को सौंपा तक नहीं। हम देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि हमारी बहन के साथ जो अत्याचार हुवा है सभी दोषीयो को फांसी सजा दी जाए और साथ ही मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजीक कार्यकर्ता गौरव गुप्ता, अक्षय रामटेके, महेंद्र कठाने इन्होने किया तथा पीड़िता को श्रद्दांजलि देने राजेश बाडबुचे, आकाश पांडे, मजहर खान, आकाश गणविर, सुनील गुप्ता, विवेक वर्मा आदित्य भोयर, राजा वर्मा, आशिष गुप्ता उपस्थित थे!