
नागपुर :- आज पूर्व नागपूर विधानसभा क्षेत्र के सूर्य नगर दुर्गा माता मंदिर मेे शिवसेना – युवासेना द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया, कोविड महामारी को देखते हुए पिछले नऊ महीने से मंदिर बंद थे आज से मुुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संपूर्ण महाराष्ट्र के मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुले करने के आदेश दिए, इस खुशी में पूर्व नागपूर में महाआरती की गई!
इस अवसर पर उपमहानगर( उपजिल्हा ) प्रमुख यशवंत गुड्डू रहांगडाले मोहन गुरूपंच, हरिभाऊ बनाईत, युवासेना उपजिल्हा युवाधिकारी छगन सोनावणे, युवासेना विधानसभा संघटक यश जैन ,प्रदीप तुपकर,समित कपाटे, सजंय राऊत,प्रशांत वाघमारे, कृष्णा चावके, रूपेश गजभिये,दीपक रात्रे,नितिन साल्वे,निमजे सर,जय कश्यप,सुभम अग्रवाल,हरीश आगरे,दीपक रात्रे,रवी मिश्रा,दत्तू साबलें,अक्षय लक्षणे ,विक्की भैरम,सन्नी अग्रवाल विजय बचाले लक्ष्मीकांत मेंढे और अनेक स्थानिक व्यापारी उपस्थित थे।