नागपुर :- पूर्व नागपूर के नंदनवन पोलीस स्टेशन में २६/११ मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद महाराष्ट्र पोलीस के जवानों को पूर्व नागपूर शिवसेना की ओर से श्रधांजली दी गई ईस अवसर पर नंदनवन पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक सांदीपनी पँवार ,शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख यशवंत गुड्डू रहांगडाले, रघुनाथजी वाघ,निमजे सर,शिवसेना प्रभाग प्रमुख प्रवीण डिकोंडवार,माजी विभाग प्रमुख प्रदीप तुपकर,शाखा प्रमुख मोहन विश्वकर्मा, श्याम श्यामजी देशकर शंभुसेना ओर यामिनी कोंगे तथा प्रभाग की महिलाएं उपस्थित थी! कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ शिवसैनिक नितिन साल्वे थे।
