
महिला दिवस पर नागपुर सिटिझन्स फोरम कि अनोखी पहल
नागपुर :- नागपुर सिटिझन्स फोरम ने अपने सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया है, फोरम द्वारा भांडेवाडी क्षेत्र कि झोपडपट्टी मे रहने वाली शांतीबाई कोवे को ट्रायसिकल भेट कि गई। दो साल पहले एक हादसे मे शांताबाई ने अपना एक पैर गवा दिया था, दो वक्त कि रोटी का जुगाड करने के लिए भीख मांगने के सिवाह उनके पास कोई चारा नही बचा। शांताबाई अपने पैरो से चल नही सकती जिसकी वजह से उन्हे अपना पुरा शरीर एक प्लास्टिक बैग कि मदद से सडको पर घसिटना पडता था। ऐसी हालत मे वो दिन रात घुम कर भीख मांग रही थी।
भांडेवाडी क्षेत्र मे रहने वाले फोरम के सदस्य दिपक दिवटे को जब यह बात पता चली तो उन्होने अपने साथियो से महिला कि मदद के लिए चर्चा कि। जिसके बाद नागपुर सिटिझन्स फोरम के सदस्यो ने कुछ राशी इकठ्ठा कर शांताबाई के लिए ट्रायसिकल खरिदी और उन्हे महिला दिवस के अवसर पर भेटस्वरुप वो सायकिल प्रदान कि।
नागपुर सिटिझन्स फोरम के पदाधिकारी गजेंद्र सिंग लोहिया ने कहां कि यह हमारा छोटा सा प्रयास है, अगर हमारी पहल से किसी कि शारिरिक तकलिफ कम हो सकती है तो हम जरुर ऐसे प्रयास करते रहेंगे। ट्रायसिकल कि सुविधा होने के बाद शांताबाई अब आत्मनिर्भर हो गई है, वो इसी सायकिल पर बैठ कर कुछ सामान भी बेच सकती है।
शांताबाई कोवे ने कहां कि मेरे दर्द को महसुस कर मेरी मदद करने वालो के प्रति मै आभार व्यक्त करती हूं। अब मुझे भीख मांगने कि जरुरत नही है, मै खुशी से मेहनत कर के अपना गुजारा करुंगी।
फोरम ने शांताबाई कोवे को एक हफ्ते का राशन भी भेट दिया, ताकि आने वाले लाॅकडाऊन काल मे उन्हे कही भटकना ना पडे।
इस अवसर पर फोरम के सदस्य अभिजीत झा, अभिजीत सिंह चंदेल, वैभव शिंदे पाटील, प्रतिक बैरागी, आशीष महाकाल , हर्षल जैन , बलराम वर्षे ,ज्ञानेश्वरी गिरी , अल्ताफ शेख आदि सदस्य मौजूद थे।