
प्रतिनिधी नागपूर
नागपुर:- पारडी के महाजनपुरा इलाके में शराब की बोतल को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मृतक कुख्यात बदमाश था। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शराब की बोतल चुराने को लेकर हुए विवाद में आरोपी राकेश उर्फ गोट्या दुराबुडे (28) और पीयूष पंचबुद्धे (23) ने रमेश उर्फ काल्या खामदेव डांगरे (28) की हत्या कर दी.