
नागपुर :- उपमहापौर सौ मनिषा धावड़े इनके घर आनेवाले गणपति उत्सव को मनाने के लिए गुरुवार को गणपति बप्पा का आगमन हुआ। पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से उपमहापौर ने मिट्टी के गणपति बप्पा को हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर स्थापित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उपमहापौर ने सभी शहरवासियों को मिट्टी के गणपति बप्पा के स्थापना का अनुरोध किया है। इस अवसर पर उनके घर पर सौ विमल धावड़े, आशिष धावड़े, तेजराम मोहाडीकर, अविन पारडीकर, दीपक श्रीवास, निरज शर्मा, वंदना शर्मा, नेहा शर्मा आदि उपस्थित थे।