Breaking News

भंडारा रोड पारडी की अस्त व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करें

शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख गुड्डु रहांगडाले के नेतृत्व मे ट्राफिक डिसीपी को दिया निवेदन

प्रतिनिधी/नागपूर

भंडारा :- शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख नागपूर यशवंत गुड्डू रहांगडाले ने भंडारा रोड पारडी ओर एच. बी.टाऊन से वर्धमान नगर, स्वामीनारायण मंदिर से वाठोडा रोड व कलमना चिखली रोड पर ओवर लोड वाहनों ओर अस्त व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने हेतु कल दिनांक २२ सितंबर को पोलिस उपायुक्त नागपूर शहर सारंग आव्हाड साहब को मांगो का निवेदन सौंपा गया, आव्हाड साहब को बताया गया कि पारडी फ्लाईओवर ओर मेट्रो का काम सुरू रहते नागरिकों को काफी तकलीफों का सामना करते हुए अपने गंतव्य तक जाना पडता हैं।

भंडारा रोड पारडी ओर एच. बी.टाऊन से वर्धमान नगर, स्वामीनारायण मंदिर से वाठोडा रोड व कलमना चिखली रोड पर राह से गुजरते समय लोग अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं। इसके लिए कंही न कंही भारी भरकम माल लदे हुए वाहन जो क्षमता से ज्यादा माल लादकर सडकों पर चलते हैं, वे दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। पूर्व नागपूर में सडक विकास कार्य जारी रहते अब तक दुर्घटना में 160 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। इस बेतरतीब ओर बगैर नियोजित विकास कार्य करने के लिए पूरी तरह से स्थानीय मेट्रो व्यवस्थापन ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जिम्मेदार हैं। जो अब तक राजमार्ग के लिए संपादित की गई भूमि अपने कब्जे में नहीं ले पाई है।

क्यु की आज भी शेकडो लोगों को जो सडक चौड़ीकरण में प्रभावित हो रहे ऐसे भूमि मालिकों को उसकी जमीन का मुवावजा नहीं दे पाई हैं। जिसके कारण लोगों ने अपनी भूमि प्रशासन को नहीं सौंपी है। जिसके कारण सबंधित लोगों को जितनी जमीन प्रशासन ने उपलब्ध कराई हैं उतनी ही जगह में विकास कार्य करना पड रहा हैं। स्थानीय नागपूर महानगर पालिका तो गहरी नींद में सोई हैं, जो पिछले 15 सालों से नागपूर में सत्ता में रहने के बावजूद भूमि संम्पादन नही कर पाई हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण पुराना भंडारा रोड मेयो से सुनिल होटल तक सडक चौड़ीकरण का हैं। जो आज तक ठंडे बस्ते में है।पोलिस उपायुक्त नागपूर शहर श्री.सारंग आव्हाड साहब को शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख नागपूर यशवंत गुड्डू रहांगडाले ने निवेदन सौंपकर मांग की

भंडारा रोड पारडी ओर एच. बी.टाऊन से वर्धमान नगर, स्वामीनारायण मंदिर से वाठोडा रोड व कलमना चिखली रोड पर ओवर लोड वाहनों ओर अस्त व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करें ताकी बेगुनाह नागरिक अब आगे अपनी जान न गंवाए। प्रशासन के लापरवाही से जिम्मेदार व्यक्ति जो अपने घर का मुखिया होता हैं, उसके ऐसे असमय दुर्घटना की भेंट चढने से परिवार बिखर जाता हैं, जो पूरा जीवन संवर नही पाता। ईसके लिए सबंधित सभी विभागों की जिम्मेदारी बनती हैं की, अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निर्वहन करें।

पोलिस उपायुक्त श्री आव्हाड ने शिष्ठमण्डल को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेंगा ओर मेट्रो व्यवस्थापन ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की जाएंगी। शिवसेना शिष्ठमण्डल में माजी प्रभाग प्रमुख कृष्णा चावके, सुरेश टाले, प्रफुलजी येंडे, उपप्रभाग प्रमुख महेश ठाकरे सभी उपस्थित थे.

About Jwala Samachar

Chif Editor - Akshay Ramteke Mo. 9146988968 Email : jwalasamachar2019@gmail.com

Check Also

मराठी शाळेतूनच अनेक विद्यार्थ्यांचा सर्वांगीण विकास -शैलेंद्र वासनिक

खांबाडी येथे शाळापूर्व तयारी मेळाव्यात मार्गदर्शन जिल्हा प्रतिनिधी/जयेंद्र चव्हान मो.9665175674 (भंडारा)- आपल्या गावातील जिल्हा परिषद …

जिल्हाधिका-यांकडून राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण कार्यक्रमाचा आढावा

जिल्हा प्रतिनिधी-सुनिल हिंगणकर चंद्रपूर दि. 22 : राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण कार्यक्रमांतर्गत जिल्हास्तरीय समन्वय समितीची बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Right Reserved