विशेष प्रतिनिधी-नागपूर
नागपूर :-अपने सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों के लिए अव्दितीय पहचान स्थापित करने में सक्षम सहयोग सामाजिक फाउंडेशन नागपुर व्दारा 2अक्टुबर महात्मा गांधी जयंती फाउंडेशन के कार्य अध्यक्ष श्री बंडू जी गभने की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें सभी सदस्यों की ओर से हर्ष व्यक्त किया गया, कार्यक्रम के पुर्व महात्मा गांधी जी के छाया चित्र का पुजन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों व्दारा महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने शब्दों में बधाईयां प्रेषित कि गई जिसमें सर्व प्रथम सहयोग सामाजिक फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख एजाज भाई व्दारा गांधी जी के सिध्दांतों को वर्तमान समय में मानवता के लिए अतिआवश्यक बताया गया बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो इन तीन वाक्यों में जीवन सार सार्थक करने का संदेश दिया गया। वहीं फाउंडेशन के प्रवक्ता संतोष भोयर जी ने गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख हथियार अहिंसा, विनम्रता, शांति के मार्ग को अपनाते हुए गांधी जी के सिध्दांतों का वर्णन अपने शब्दों में किया गया। विपरित परिस्थितियों में अपने शांति, धैर्य व आत्मबल के दम पर निरंकुश ब्रिटिश सरकार को गांधी जी ने झुका दिया वर्तमान में हमें जीवन में शांति धैर्य व आत्मबल से वर्तमान परिस्थितियों का सामना करने का साहस गांधी जी के सिध्दांतों से ही मिल रहा है।यह संदेश दिया!
अन्य वक्ताओं में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष – रामचंद्र जी सर्वाईकर, कोषाध्यक्ष – विलास जी मेश्राम, महासचिव- सतीश जी मंडपे, सचिव – कुंदन जी पुडके, संगठन सचिव- शेख जलील भाई , शेख इरफान भाई व्दारा अपने शब्दों में गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई प्रेषित कि गई. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष विलास जी मेश्राम व्दारा किया गया एवं संदेश दिया गया कि सहयोग सामाजिक फाउंडेशन नागपुर लगातार अपने सामाजिक दायित्व को निभाने अग्रसर है इसी कड़ी में हम अपने महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों को जयंती के अवसर पर याद करते हुए उनके सिद्धांतों व समाज के प्रति उनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सहयोग सामाजिक फाउंडेशन के व्दारा करने का भरसक रहे प्रयास कर रहे हैं। ताकि देश उन्नति की ओर अग्रसर हो कर एकता बंधुत्व भाईचारे की डोर से बंधा रहे.