
प्रतिनिधी नागपूर
नागपुर :- आज पूर्व नागपूर शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के प्रती की गई नारायण राणे द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरोध में सेंट्रल एवेन्यु के टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर नारायण राणे का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसे जूते चप्पल की माला पहनाई, ओर नारे लगाएं गए। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख यशवंत गुड्डु रहांगडाले ने किया।
ईस विरोध प्रदर्शन के समय विधानसभा समन्वयक अजय दलाल, नागपुर सुधार प्रन्यास के विश्वस्त संदीप ईटकेलवार, माजी नगरसेवक गणेश डोईफोडे, अंकुश भोवते, हरिष रामटेके, गौरव महाजन, अंगद हिरोंदे, नीतिन साल्वे, संजय राऊत, प्रवीण दिकोंडद्वार, समित कपाटे, अमोल हुड, अमोल नींबाळकर विजय पटले, विष्णु बनपेला, हरी बनाईत,मोहन विश्वकर्मा, विजय साहू, प्रशांत वाघमारे, रमेश साहू, दिनेश मेश्राम, भास्कर कायरकर, जय कश्यप, गणेश ढोबले, सचिन बांते, जितु घोडके, सतीश भुरे, विनय राजगिरे, मंगेश ठाकरे, विलास तारक, प्रशांत तिड़के, प्रवीण मांडे, सुधाकर कुम्भलकर, रोशन घवघवे, प्रवीण खोबरागड़े, बबलू दरोडे, मलघडे काका, विजय बचाले, निशांत चरडे, लखन राजाई, बसंत सारवां, शिवानंद मौर्या सुधीर संभरकर, कामराज खुबालकर,राजा सरदार प्रवीण कातखेडे, तथा बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।