
प्रतीनीधी / सुनील हिंगणकर
नागपुर :- गडचिरोली क्राईम ब्रांच ने 2.86 करोड की धांधली के मामले मे पुर्व नागपुर के भाजपा उपाध्यक्ष देंवेद्र वैद्य को गिरफ्तार किया है! देवेंद्र वैद्य की पत्नी नागपुर महानगर पालीका मे भाजपा पार्षद होने की भी जानकारी मिली है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र वैद्य पर आरोप है की, युनीयन बैंक शाखा गडचिरोली मे जिल्हा परिषद का बैंक खाता है, बैंक खाते से देवेंद्र वैद्य ने फर्जी चेक तैयार कर अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर एवं स्टैंप लगाकर रक्कम हडप ली! इस पुरे प्रकरण में 12 आरोपी को पुलीस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया देवेंद्र वैद्य 13 वे आरोपी है! जानकारी मिली है की, देवेंद्र वैद्य इस प्रकरण के मास्टरमाइंड स्नेहदिप सोनी के मुख्य सहयोगी है, सोनी को गडचिरोली क्राईम ब्रांच ने पहले ही गिरफ्तार किया है!
वैद्य को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने 6 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है! उक्त कार्रवाई गडचिरोली पुलीस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलीस अधिक्षक मनिष कलवानीया के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के प्रभारी उल्लास भुसारी के टिम ने कारवाई की!