
नागपुर :- केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में पास किए गए कृषी विधेयक बिल दरसल ये किसान विरोधी बिल होने का आरोप लगाते हुए इंडियन नेशनल मानवाधिकार पार्टी द्वारा शुक्रवार 25 सितंबर को चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा! आंदोलन की शुरुआत सुबह 10 बजे झिरो माईल चौक से शुरू होगी!
इस आंदोलन मे करीब 5 हजार से ज्यादा किसान उपस्थित रहने की संभावना है, पार्टी द्वारा मांग की जा रही है की, किसान विरोधी कानून वापस लिया जाए! इस आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव मज़हर खान , राष्ट्रीय महासचिव सिद्धार्थ साखरे ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुणाल कांबले जी करेंगे!