
नागपुर :- बाबा बगदादीया नगर झिंगाबाई टाकली मे आज मनपा द्वारा अतिक्रमण कारवाई करने पहुचे दस्ते को बिना कारवाई किए ही लौटना पडा, मनपा द्वारा यहा के मकानो को अवैध करार देते हुए सभी घरो पर कारवाई के आदेश मनपा ने दिए हुए हैं, दरअसल यह जमीन सतरंजीपुरा बडी मज्जीद कमेठी की है जिसे यहा रह रहे नागरिको ने खरेदी कि है नागरीको ने दि जानकारी के अनुसार मज्जीद कमेठी की और से कुछ कागजी कारवाई बाकी है जो 1-2 महिने मे पुरी हो जाएगी तब तक के कारवाई को स्थगित करने की मांग की गई है,
नागरीको ने सडक पर उतरकर जमकर नारेबाजी कर कारवाई का विरोध किया माहौल तनावपूर्ण होता देख मनपा प्रशासन को बगैर कारवाई किए ही लौटना पडा!
नागरीको के समर्थन में इंडियन नेशनल मानवाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मजहर खान भी कंधे से कंधा मिलाकर खडे थे, उन्होने भी कारवाई का विरोध किया इस उपलक्ष मे शकिल पटेल, फिरदोस अहमद, मुदास्दीर पटेल, जावेद भाई, मुज्जु खॉन, मोईन पटेल, आतीब पटेल, रज्जाक कुरैशी तथा बडे तादाद मे नागरीक उपस्थित थे!