
नागपुर :- नागपुर के जरीपटका थानाअंतर्गत नाबालीक लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आयी है. एक माह पहले घटीत यह प्रकरण उजागार हुआ है! सोमवार देर रात यह प्रकरण जरीपटका थाने मे दर्ज हुआ है!
पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी कक्षा दसवीं की छात्रा है। आरोपी उसका प्रेमी यश मेश्राम, यश का जीजा अमित बोलके, मित्र अभिषेक देशभ्रतार और रितिक मोहिले है। 25 अगस्त-2020 को सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक का झांसा देकर यश ने किशोरी को नारा स्थित गंगोत्री लॉन के पीछे मिलने बुलाया। सुबह परिसर में सुनसान माहौल था। इस दौरान मौका पाकर यश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान यश का जीजा अमित, अभिषेक और रितिक के साथ वहां आ धमका।
सभी आरोपी ने पिडीत को यह बोलकर धमकाया की, जिसप्रकार यश के साथ संबंध बनाए उसी प्रकार हमारे साथ भी संबंध बनाओ वरना हम तुम्हारी बदनामी कर देंगे पश्चात इन तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा इस बारे में किसी को कुछ बताने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी किशोरी चुप रही। इसका फायदा उठाकर आरोपी किशोरी पर प्रकरण दोहराने के लिए दबाव बनाने लगे।
आखिरकार किशोरी ने घटित वाकया परिजनों को बताया। पश्चात परिजनों के साथ वह सोमवार को जरीपटका थाने पहुंची। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जरीपटका पुलिस कर रही है!