
जिल्हाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा निवेदन
नागपुर :- लोकसभा एव राज्यसभा में पास किया गया किसान बिल यह पुरी तरह किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए किसान विरोधी कानून को रद्द करने हेतु इंडियन नेशनल मानवाधिकार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को नागपुर जिल्हाधिकारी के माध्यम से निवेदन भेजा गया! साथ ही यह चेतवानी दी गयी यदि किसान विरोधी कानून वापस नही लिया गया तो आनेवाले 25 सितम्बर को भारत बंद किया जाएगा!
निवेदन देते वक्त इंडियन नेशनल मानवाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मज़हर खान, राष्ट्रीय महासचिव सिद्धार्थ साखरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुणाल कांबळे, राष्ट्रीय प्रभारी तपनकुमार राय प्रमुख रुप से उपस्थित थे, जिल्हाधिकारी की और से उपजिल्हाधिकारी रविंद्र खंजाजी इन्होने निवेदन स्विकार किया!