Breaking News

फोरलेन ढाबे पर चल रहा था हुक्का, क्राईम ब्रांच ने मारा छापा

नागपुर :- डीसीपी क्राइम ब्रांच गजानन राजमाने को मिली जानकारी के आधार पर यूनिट 4 के दल ने शनिवार रात जबलपुर हाईवे रोड पर स्थित फोरलेन ढाबे पर छापा मारा. पुलिस का छापा पड़ते ही होटल में खलबली मच गई. ग्राहक शराब और हुक्के का सेवन करते मिले. पुलिस ने ढाबे के मालिक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में ढाबा संचालक देशपांडे लेआउट निवासी रशीद मोहम्मद शेख (27), आरिफ मोहम्मद शेख (28), इमरान मोहम्मद रफीक शेख और मैनेजर कार्तिक अरविंद पिटलवाड़ (23) का समावेश है.

डीसीपी राजमाने को जानकारी मिली थी कि जबलपुर हैदराबाद हायवे स्थित फोरलेन ढाबे पर हुक्का पार्लर चल रहा है. उन्होंने यूनिट 4 को कार्रवाई के आदेश दिए. रात 10.15 बजे पुलिस दस्ते ने ढाबे पर छापा मारा. अलग-अलग टेबल पर ग्राहक शराब और हुक्का पी रहे थे. पुलिस के आने की भनक लगते ही ग्राहक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. ढाबे के संचालक भी भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

तलाशी के दौरान बियर की कैन, शराब की बोतलें, हुक्के के पॉट और फ्लेवर सहित 2.35 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. इंस्पेक्टर अशोक मेश्राम, एपीआई किरण चौगले, दिलीप चंदन, पीएसआई राजकुमार त्रिपाठी, हेमंत थोरात, हेड कांस्टेबल शंकर शुक्ला, राजकुमार, अजय, प्रशांत, बबन, आशीष, सतीश, विनोद, मृदुल, अभिषेक, श्रीकांत, अविनाश, आशीष, विकास और संदीप ने कार्रवाई को अंजाम दिया. राज्य उत्पादन विभाग के निरीक्षक एस.टी. दलवी और उनकी टीम ने कार्रवाई में सहयोग किया.

About Jwala Samachar

Chif Editor - Akshay Ramteke Mo. 9146988968 Email : jwalasamachar2019@gmail.com

Check Also

नागपूर विभाग शिक्षक मतदारसंघातून सुधाकर अडबाले यांचा विजय

नागपूर, दि. २: विधानपरिषदेच्या नागपूर विभाग शिक्षक मतदारसंघासाठी पहिल्या पसंतीक्रमाच्या प्रथम फेरीतच सर्वाधिक १६ हजार …

गटई कामगार योजनेसाठी अर्ज करण्याचे आवाहन

नागपूर, दि. 16 : गटई कामगारांना अस्मानी संकटापासून संरक्षण मिळावे तसेच त्यांची आर्थिक उन्नती व्हावी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Right Reserved