
नागपुर:- राज्य सरकार ने आज से रेस्टॉरेंट, बार, खोलने की अनुमति दे दि है ! पर अब भी छोटे दुकानो को राहत नहीं देने से हिंदुसेना के जिल्हाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने नाराजगी जताई! लॉकडाउन के चलते पिछले सात महीने से बंद छोटे टि स्टॉल, पान शॉप इनपर अन्याय होता देख इन्हे न्याय देने की मांग गौरव गुप्ता द्वारा की जा रही है!
पहले से आर्थीक मंदी की मार झेल रहे छोटे दुकानदार चाय,पान,नास्ता बेचकर अपने परिवार का उदरनिर्वाह करने वालो को सरकार कब राहत देगी ऐसा सवाल गौरव गुप्ता द्वारा किया गया है! साथ ही उन्होने राज्य सरकार से विनती की है की जल्द से जल्द छोटे दुकानदारो को राहत दे या गुजारा भत्ता मुहय्या कराए अन्यथा जन आंदोलन कीया जाएगा ऐसी चेतावनी हिंदु सेना के जिल्हाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने दि है!