Breaking News

वाट्सएप पर शुरु हुआ झगड़ा, खून-खराबे में बदल गया!

नागपुर. वाट्सएप पर शुरु हुआ झगड़ा मारपीट के बाद खून-खराबे में बदल गया. पिता-पुत्रों ने मिलकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसपर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला किया. उपचार मिलने से पहले ही जख्मी ने दम तोड़ दिया. अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में ट्रस्ट लेआउट, पांढराबोड़ी निवासी मुन्ना महतो (50), रामू उर्फ चुन्नी महतो (26) और चेतन महतो (24) का समावेश है. जख्मी अशोक संतराम नहारकर (40) का उपचार जारी है.

पुलिस ने मृतक अशोक नहारकर के रिश्तेदार दिनेश नहारकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार परिसर के युवकों ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया था. इसमें चेतन, चुन्नी और अशोक भी था. चुन्नी ने अपने सामाजिक कार्य की फोटो ग्रुप पर डाली थी. इस पर अशोक ने उसे चिढ़ाने वाला कमेंट कर दिया. बस वहीं से झगड़ा शुरु हो गया. दोनों भाइयों के साथ अशोक की गालीगलौच हो गई और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. बस्ती के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत किया.

रविवार की रात 10 बजे के दौरान अशोक अपने घर के पास खड़ा था. इसी दौरान चुन्नी के साथ शाब्दिक झड़प हो गई. चुन्नी ने अपने भाई चेतन और पिता मुन्ना को बुला लिया. तीनों ने उसके साथ मारपीट की. बचने के लिए अशोक घर के भीतर चला गया. तीनों ने घर में घुसकर अशोक पर चाकू और तलवार से हमला किया. उसे बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

अशोक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि दोनों भाई आपराधिक प्रवृत्ति के है. दोनों के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामले भी दर्ज है.

About Jwala Samachar

Chif Editor - Akshay Ramteke Mo. 9146988968 Email : jwalasamachar2019@gmail.com

Check Also

नागपूरहून पुण्याला जाणाऱ्या बसचा समृद्धी महामार्गावर भिषण अपघात, २५ प्रवाशांचा मृत्यू

नागपूर / बुलढाणा :- समृद्धी महामार्गावरुन नागपूरहून पुण्याला जाणारी बसचा बुलढाणा जिल्ह्यातील सिंदखेडराजाजवळ पिंपळखुटा गावाजवळ …

राज्यपाल रमेश बैस यांचे नागपूर विमानतळावर स्वागत 

नागपूर दि.२३ : महाराष्ट्राचे राज्यपाल रमेश बैस यांचे नागपूर विमानतळावर शुक्रवारी रात्री साडेआठ वाजता आगमन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Right Reserved