
नागपुर :- उर्स आला हजरत के 102 उर्स के मौके पर खरबी स्थित ताजदारे मदिना मज्जीद मे मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया! करीब 200 लोगो ने शिबीर का लाभ उठाया! शिबीर मे मुफ्त परामर्श जनरल फिजीशियन, बालरोग विशेषज्ञ, हड्डी जोड विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, साथ ही मुफ्त दवाई वितरण की गई!
स्वास्थ्य जांच शिबीर का आयोजन सुन्नी यूथ फोर्स, यू के फार्मेसी, हेल्थ केयर क्लिनिक द्वारा किया गया, जिसमे हुज़ूर ताजुशशरिया मल्टी पर्पस सोसायटी, नागपुर का मुख्य योगदान रहा शिबीर को सफल बनाने मे इंजी फैयाज शेख, जलालुद्दन रिजवी इन्होने परिश्रम लिया!