पारड़ी थाना क्षेत्र की घटना
विशेष प्रतिनिधी-नागपूर
नागपुर:-पारडी पुलिस थाना अंतर्गत एक 10 महीने के बालक की बाल्टी में डूबने से मृत्यु की घटना हुई है। बालक की मां जब उसे अस्पताल ले गई तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. पारडी में आने वाले सद्गुरु नगर में गोपाल हटवार के घर संदीप सदाशिव परतेती (35) किराये से अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित रहते हैं। उनके बड़े बेटे की उम्र 5 वर्ष और छोटे बेटे की उम्र महज 10 माह की है। कल दोपहर जब संदीप की पत्नी सो रही थी तब उनका छोटा बेटा अनय घुटनों के बल रेंगकर बाहर स्थित बाथरूम तक जा पहुंचा। इस दौरान वहां रखी पानी से आधी भरी बाल्टी में अनय औंधे मुँह गिर गया और सांस नहीं ले पाने से उसकी मौत हो गई।
कुछ देर बाद उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली एक सात साल की बच्ची करीब साढ़े चार बजे अनय के साथ खेलने आई तो उसने अनय को बाल्टी में औंधे मुँह गिरा हुआ देखा। बच्ची ने दौड़कर अनय की माँ को जगाया और घटना की जानकारी दी।अनय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिवार में अत्यंत दुख है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिसर में मातम पसर गया है।.