नितिन गडकरी धमकी प्रकरण
विशेष प्रतिनिधी-नागपूर
नागपुर:-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी धमकी प्रकरण मामले में आरोपी अफसर पाशा की कस्टडी बढ़ गई है। अदालत ने आरोपी की कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। कर्नाटक की बेलगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नागपुर लाए गए आतंकी अफसर पाशा की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा को पहले ही गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में अपने साथी अफसर पाशा का नाम उजागर किया था, जिसके बाद नागपुर पुलिस ने अफसर पाशा को भी बेलगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। सोमवार को पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि दूसरी बार खत्म होने के बाद उसे दोबारा सोमवार को धंतोली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है। सरकारी वकील द्वारा अलग-अलग मुद्दों को लेकर आतंकी अफसर पाशा की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर किया है.