
नागपुर :- नागपुर में लगातर एक के बाद एक शिवसेना पदाधिकारीयो के काले कारनामे सामने आ रहे है. जिससे विरोधी पक्ष को शिवसेना पर उंगली उठाने का मौका मिल रहा है! पहले मंगेश कढव का प्रकरण जिसे अभी तक जनता भुला नही पाई है और अब एक नए प्रकरण ने राजनीतिक मोड ले लिया है.
2 दिन पहले ही शिवसेना प्रमुख द्वारा नागपुर पदाधिकारीयो को नई जिम्मेदारी दि गई, जिसमे नितीन तिवारी को शहर प्रमुख का पदभार दिया गया, जिससे पार्टी के हि कुछ पदाधिकारीयो ने अंदरुनी नाराजगी जताई इस नाराजी का रोष किसी पदाधिकारी ने एक ऐसी ऑडियो क्लीप वायरल कर के जताया जिसमे नितीन तिवारी एवं अक्षय मेश्राम इनके द्वारा किसीसे लिए गए हप्ता के बटवारे संदर्भ मे चर्चा की गई! इस ऑडियो क्लीप से नागपुर की राजनीतिक गलियारो मे चर्चा का विषय बना हुआ है! हालांकि युवासेना शहर प्रमुख अक्षय मेश्राम से इस विषय पर बात करने पर उन्होने इस विषय से मेरा कुछ संबंध नही होने की बात कही! वही नितीन तिवारी ने कुछ माध्यम प्रतीनीधी से चर्चा कर इस ऑडियो क्लीप को बनावटी बताया साथ ही उनके खिलाफ एक साजिश बताया!
इस ऑडियो क्लीप से नितीन तिवारी की मुश्किले बढने की आशंका जताई जा रही है, हप्ता मांगने वाले पदाधिकारीयो के कारण शिवसेना का नाम बदनाम हो रहा है, इससे पहले मंगेश कढव के समय शिवसेना पर काफी किचल उछला इसी कारण कढव को पार्टी से निष्कासित किया गया, अब नितीन तिवारी, अक्षय मेश्राम, हितेश यादव अन्य पदाधिकारीयो के नाम इस ऑडियो के माध्यम से सामने आए हैं, अब देखना ये है पार्टी इन पदाधिकारीयो पर क्या कदम उठाती है!