
नागपुर :- शहर के पारडी थानाअंतर्गत एक सात साल के बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने की घटना सामने आयी है, घरमालक ने ही इस घटना को अंजाम देने की पृष्टी हुयी है! पुलीस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहा न्यायालय ने आरोपी को 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.
पुलीस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने परीवार के साथ आरोपी प्रितम पटले (39) के भांडेवाडी स्थित मकान मे उपरी माले पर किराए से रहती है, सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर अपने कमरे मे बुलाया और बच्ची का विनयभंग करने लगा इसी बिच आरोपी का बेटा आ पहुचा जिसे देख आरोपी उठकर खडा हुआ. बच्ची रोते रोते अपने रुम पर गई जिससे परीसर मेे इस घटना सेे हडकंप मच गया, बच्ची ने अपनी मां को पुरी आप बीती सुनाई.
आरोपी को इस घटना के बारे में पुछे जाने पर आरोपी विवाद करने लगा, परीसर के नागरीको ने पुलीस को बुलाया, पुलीस आरोपी को थाने ले गई सख्ती से पुछने पर आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात कबुली. आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहा 27 नवंबर तक हिरासत में रखने का आदेश दिया. आगे की जांच पारडी पुलीस कर रही है.