
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन का निषेध
नागपुर : प्रभाग 26 वाठोडा अंतर्गत आनेवाले स्वामी नारायण चौक से भांडेवाडी तक फुटपाथ पर लगे हाईटेंशन तार पुरी तरह पौधो से घिर गए हैं जिस और मनपा एवं महावितरण विभाग की और से नजरअंदाज किया जा रहा है, प्रशासन की यह लापरवाही से कभी भी दुर्घटना होकर जनहानी हो सकती है इसलिए प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित करने के लिए आज समाजसेवी गौरव गुप्ता की और से हाईटेंशन तार के निचे वृक्ष रोपण कर निषेध किया गया!
समाजसेवी गौरव गुप्ता ने ज्वालासमाचार को बताया की उन्होने कई बार इस विषय को लेकर प्रशासन को पत्र दिया बावजूद मनपा प्रशासन एवं महावितरण विभाग ने इस और ध्यान नही दिया, अब भी प्रशासन नही जागा तो भविष्य मे यहा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा! इस निषेध मे मुज्जु शेख,मोनू ,अनिकेत कोंडेकर सोनू शेख ,आकाश चौरे अन्य नागरिको ने सहभाग लिया!