
नागपुर :- भंडारा रोड पारडी क्षेत्र मे सोमवार रात 07.45 को शेखर वाईन शॉप के पास साइकिल चालक को तेज गति से आ रहे टिप्पर ने कुचल दिया, मृतक का नाम हिरदे जेठु यादव उम्र 49 गली नंबर 2 धनलक्ष्मी सोसायटी पुनापुर रोड कलमना का निवासी है! घटना कलमना थाने अंतर्गत आने से घटनास्थल पर कलमना के थानेदार विश्वनाथ चौहान घटनास्थल पर पहुंचे! कलमना पोलीस ने आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है!
पारडी मे धिमे गती से चल रहे निर्माण कार्य से सडक से गुजरने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिससे काफी लोगो को अपनी जान तक गवानी पडी, जानकारी के अनुसार एक सप्ताह मे यह तिसरी मौत सडक हादसे में हुयी है, बावजूद प्रशासन कुंभकर्णी निंद में है! ऐसा ही चलते रहा तो गुस्साए नागरीको का सामना प्रशासन से होने मे देर नही लगेगी!