
नागपुर :- आज रविवार दोपहर 12 बजे के बीच मृतक रमेश दशरथ एंचिलवार उम्र 35 साल रामभुमी सोसायटी पारडी निवासी अपनी दुपहिया वाहन मे नाका नंबर 5 स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गए थे, पेट्रोल भराकर घर लौटते वक्त रमेश एंचीलवार तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी जगह पर ही मृत्यु हो गई! पारडी पुलीस ने आरोपी ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है!
भंडारा रोड पारडी यहा आए दिन सडक दुर्घटनाए होती रहती, यहा चल रहे निर्माण कार्य की वजह से यातायात अस्त व्यस्त रहता है बावजूद प्रशासन की और से यहा चल रहे निर्माण कार्य पर नजरअंदाज किया जा रहा है! यातायात व्यवस्था पर कुछ ठोस कदम ट्राफीक पुलीस की और से उठाने की आवश्यकता है पर पुलिस कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने की और लगे रहते हैं! ऐसा आरोप नागरीको द्वारा किया जा रहा है!