
मंगलवार रात जरीपटका थानाअंतर्गत रॉयल बार मे हुयी थी लुटपाट की घटना
नागपुर : नागपुर के जरीपटका पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, दरअसल मंगलवार देर रात नागपुर के जरिपटका स्थित रॉयल बियर बार में तलवार और अन्य हथियारों की नोक पर 6 अपराधियों ने लूट पाट की थी साथ ही काउंटर से नगदी रुपए भी लूट लीए थे!
लूटपाट की यह घटना बार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है! पुलिस ने इसी आधार पर 24 घंटे के अंदर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी की दहशत ख़त्म करने के लिए जरीपटका के थानेदार खुशाल तिजारे ने पुलीस स्टाफ के साथ सभी आरोपीयो के वस्त्र उतरवाकर थाने तक पैदल ले आयी! जिससे नागपुर के चोरी लुटपाट के घटनाओ को अंजाम देने वालो आरोपीयो मे दहशत का माहौल है! विडीयो वायरल होते ही नागरीको ने पुलीस की वाह वाही की है!