
नागपुर :- कुख्यात जुगार अड्डा चालक बाल्या बिनेकर के हत्यारों को नागपुर क्राईम ब्रांच ने 24 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार , घरफोडी विरोधी तथा वाहन चोरी विरोधी पथक के दस्ते ने मुख्य आरोपी चेतन हजारे ,रजत तांबे, भरत पंडित को रामटेक परिसर से गिरफ्तार किया है!
गौरतलब है की, वारदात के कुछ घंटों मे अपराध शाखा के यूनिट एक के दस्ते ने आसिफ लुडेरकर को हिरासत में लिया था! सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पिता के हत्या का बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी चेतन हजारे ने वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है, माउजर जाम होने से गोली नही चल पाई इसलिये माउजर की मैगजीन घटना स्थल पर गिर गई थी,आगे की जांच पुलिस कर रही है!